झारखंड(Jharkhand) के लोहरदगा(Lohardaga) में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की रैली में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान राहुल गांधी को सुनने के बाद लोगों में भारी उत्साह नजर आया। वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुनने पहुंची महिला ने आदिवासियों का दर्द सामने रखा। उन्होंने कहा कि झारखंड(Jharkhand) में आदिवासियों की उपेक्षा हो रही है।
#JharkhandElection2024 #JharkhandElection#HemantSoren#BJP#JMM#Congress#KalpanaSoren#BabulalMarandi
~HT.97~GR.124~ED.108~